जानिए कितने साल बाद फिर अस्तित्व में आएगी स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल,पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में आठ साल के बाद एक बार फिर से स्टेट फॉर्मासिस्ट काउंसिल अस्तित्व में आएगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फार्मासिस्ट नियमावली को भी जल्द ही जारी करने को कहा है।


आठ साल बाद फिर अस्तित्व में आएगी स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल
प्रदेश में एक बार फिर आठ साल बाद फॉर्मासिस्ट काउंसिल अस्तित्व में आएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को काउंसिल की गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फार्मासिस्ट नियमावली को भी जल्द ही जारी करने को कहा है।


विधानसभा स्थित सभाकक्ष में हुई बैठक में लिया गया फैसला
मंगलवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का जल्द ही गठन किया जाएगा।


इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग में चारधाम यात्रा और वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गए फार्मासिस्टों के 63 पदों को फिर सक्रिय किया जाएगा।


कांउसिल के गठन के बाद फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कड़ाई से किया जाएगा पालन
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कांउसिल के गठन के बाद राज्य में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शासन स्तर पर लंबित उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को जारी करने के लिए निर्देश दिए।