जानिए कुमाऊं मंडल में आपदा के दौरान कितने की हुई मौत,कितने हुए लापता
मौसम विभाग के महानिदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई लेकिन भारी बारिश के द्वारा जो अपना कहर बरपाया गया था उसके बाद अब मामले आने शुरू हो गए हैं और ताजा मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल में अभी तक 49 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है और 14 लोग घायल हुए है जबकि छह लोग लापता हैं।पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआजी) नीलेश आनंद भरणे के कार्यालय से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार छह जिलों में पिछले तीन दिनों से आयी आपदा में 49 लोगों की मौत हुई है।
नौ राष्ट्रीय राजमार्गों को नुकसान पहुंचा है जबकि 16 राज्यमार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28 लोगों मौत हुई है। चंपावत में 11, अल्मोड़ा छह, बागेश्वर में दो, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि छह लोग अभी लापता हैं और 14 लोग घायल हुए हैं।रिपोर्ट के अनुसार मंडल में कुल 67 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 88 आंशिक क्षतिग्रस्त, नौ राष्ट्रीय राजमार्गों और 96 ग्रामीण मार्गों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 1554 पशुओं की हानि हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें