कल्याणी नदी में डूबा किशोर, रेस्क्यू टीम ने किया शव बरामद, परिजनों में पसरा मातम

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

कल्याणी नदी में डूबकर किशोर की मौत

कल्याणी नदी में डूबकर जान गंवाने वाले किशोर के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गुरुवार को रुद्रपुर के महापौर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चे की मां को नगर निगम में नौकरी देने की घोषण। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

कल्याणी नदी में डूबकर किशोर की मौत

बता दें बीते बुधवार को किशोर की सूरज कोली पुत्र स्वर्गीय लेखराज कोली कल्याणी नदी के तेज बहाव में बह गया था। प्रशासन और राहत दलों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गुरुवार तड़के उसका शव बरामद किया। सूरज की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मेयर विकास शर्मा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले।

मेयर ने बढ़ाया मदद का हाथ

मेयर ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और किशोर सूरज ही उनका एकमात्र सहारा था। ऐसे में नगर निगम परिवार की जिम्मेदारी समझते हुए उन्हें सहारा देने का प्रयास करेगा। मेयर ने मृतक की बहन की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने और भविष्य में उसकी शादी में भी हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी ऐलान किया।

मृतक के परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता

महापौर ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल सीएम धामी को दी थी। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह राशि जल्द ही परिजनों को सौंपी जाएगी।

Ad