खुशखबरी ,बधाई-नवाबी रोड़ निवासी डॉ अभिजीत के नागपुर aiims के सपेशल ब्रांच में हुआ चयन
New delhi skt. Com
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली( एम्स) द्वारा आयोजित INI- CET- 2024( राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024) राउंड 1 का अंतिम परिणाम घोषित के होने पर ( एम्स नागपुर के एमबीबीएस टॉपर – हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी डॉक्टर अभिजीत बृजवासी ने उपरोक्त परीक्षा में चयनित होकर सफलता प्राप्त की है ।
*अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (नई दिल्ली) द्वारा जूनियर रेजिडेंट- एम्स नागपुर में डर्मेटोलॉजी की स्पेशल ब्रांच के लिए डॉक्टर अभिजीत बृजवासी का चयनित किया गया है* ।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ने 05 नवंबर 2023 को आयोजित – राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा INI- CET- 2024 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था । जिसमें संपूर्ण भारत से 60000 से अधिक एमबीबीएस की डिग्री की पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे ।
एम्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित INI- CET 2024 (राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की दिनांक 05 नवंबर 2023 को लिखित परीक्षा के परिणाम 11 नवंबर 2023 को घोषित होने पर डॉ0 अभिजीत बृजवासी द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर 503 वी रैंक हासिल की गई ।
एम्स नई दिल्ली द्वारा 02 दिसंबर एवं 03 दिसंबर को आयोजित प्रथम राउंड की काउंसलिंग के बाद डॉ० अभिजीत बृजवासी का चयन – जूनियर- रेजिडेंट – एम्स नागपुर में डर्मेटोलॉजी ब्रांच में दिनांक 07 दिसंबर 2023 को किया गया है । –
डॉ अभिजीत बृजवासी द्वारा वर्ष 2018 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से इंटरमीडिएट की परीक्षा मे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और एम्स नागपुर में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अभिजीत बृजवासी को सम्मानित किया गया था ।
डॉ0 अभिजीत बृजवासी हल्द्वानी के नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी योगेश चंद्र बृजवासी के पुत्र है । माता-पिता दोनों शिक्षक है । हल्द्वानी के निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला पूर्व पार्षद धीरेंद्र रावत सहित हल्द्वानी उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एडवोकेट हरेंद्र बेलवाल एडवोकेट पृथ्वी पाल सिंह रावत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बालम सिंह बिष्ट – दिनेश थुवाल गणमान्य लोगों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में इस उपलब्धि के लिए डॉ अभिजीत बृजवासी को बधाई और शुभकामनाएं दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें