उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब सेना व पैरामिलिट्री अस्पतालों में भी मिलेगा मुफ्त इलाज
उत्तराखंड के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। अब आयुष्मान कार्ड धारक भी सेना व पैरामिलिट्री अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करा पाएंगे।
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर
प्रदेश के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अब उत्तराखंड के आयुष्मान कार्ड धारक भी सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अस्पतालों में इलाज करा पाएंगे। इतना ही नहीं ये इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। इस से आयुष्मान कार्च धारकों को काफी सुविधा होगी।
केंद्र सरकार ने 21 अस्पतालों को किया सूचीबद्ध
आयुष्मान कार्ड धारकों को सैनिक और अर्धसैनिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में संचालित 21 सैनिक और अर्धसैनिक अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध कर दिया है। इन अस्पतालों में अभी तक कार्यरत सैनिकों, उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों को ही इलाज की सुविधा मिलती है।
प्रदेश के ये अस्पताल किए गए सूचीबद्ध
केंद्र सरकार द्वारा इस सूची में पौड़ी में यूनिट अस्पताल एसएसबी श्रीनगर, देहरादून में आईटीबीपी अस्पताल, चंपावत में 5वीं बटालियन एसएसबी, हरिद्वार में बीएचईएल अस्पताल, ऊधमसिंह नगर में 57वीं बटालियन एसएसबी सितारगंज, देहरादून में आईटीबीपी अकादमिक अस्पताल मसूरी, 36वीं बटालियन आईटीबीपी चंपावत, उत्तरकाशी में आईटीबीपी अस्पताल 35 वाहिनी, 12वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, पिथौरागढ़ में यूनिट अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है।
इसके साथ ही यूनिट अस्पताल सीटीसी एसएसबी सापरी, एमआईसी औली, एसएसबी अस्पताल ग्वालदाम, 8वीं बटालियन आईटीबीपी अस्पताल गौचर, पिथौरागढ़ में 7वीं वाहिनी आईटीबीपी मैरथी, यूनिट अस्पताल 14वीं बटालियन आईटीबीपी , चमोली में यूनिट अस्पताल प्रथम बटालियन आईटीबीपी, नैनीताल में 34 वीं बटालियन आईटीबीपी हल्दूचौड़, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ काठगोदाम, 34वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, ऊधमसिंह नगर जिले में ईएसआईसी अस्पताल रुद्रपुर को सूचीबद्ध किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें