kedarnath yatra updates : हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी, लगाई हजारों की चपत, दो के खिलाफ केस दर्ज
केदारनाथ हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश के यात्रियों के साथ ठगी के दो मामले सामने आए हैं। यात्रियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पहली शिकायत चंद्रम अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने की है। चंद्रम ने बताया कि आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर उससे 80 हजार रुपये की ठगी कर ली है। अब उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उनको कोई टिकट मिला है।
दूसरी शिकायत श्याम लाल शाह पुत्र लोनी प्रसाद निवासी अमेठी, उत्तर-प्रदेश ने की है। श्याम लाल ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनको और उनके अन्य साथियों को केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 91 हजार 800 ले लिए और अब उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
दोनों पीड़ितों ने मामले को लेकर गुप्तकाशी थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे कर लिए हैं। पुलिस ने हैलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कर कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर संचालित होने वाली हैलीकॉप्टर सेवाओं के नाम से आने वाली कॉल, सोशल मीडिया साइट्स के झांसे में आने से बचें। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें