केदारनाथ पैदल मार्ग में दर्दनाक हादसा, शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने से चालक की मौत

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आज सुबह से ही केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक दिया है।

Ad
Ad

वहीं सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिर गया। शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने से टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
बता दें प्रदेश में आज भारी बारिश के साथ एंट्री हो गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज और कल प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनिताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद में कहीं–कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।