Kathua Terrorist Attack : पांच जवानों की शहादत से शोक में देवभूमि, आज देहरादून एयरपोर्ट लाए जाएंगे पार्थिव शरीर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। सभी जवान उत्तराखंड के हैं। इस खबर के बाद से पूरी देवभूमि में शोक की लहर दौड़ गई है। जवानों के परिजन सदमे में हैं। आज ही जवानों के पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे उत्तराखंड लाए जाएंगे।
आतंकियों ने कठुआ के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। पांचों जवान उत्तराखंड के गढ़वाल के हैं।
आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए।
दोपहर दो बजे देहरादून एयरपोर्ट लाए जाएंगे पार्थिव शरीर
आतंकी हमले में शहीद हुए पांचों जवानों के पार्थिव शरीर को आज ही उत्तराखंड लाया जाएगा। दोपहर दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून जवानों के पार्थिव शरीर लाए जाएंगे। बता दें कि पांच जवानों की शहादत की खबर के बाद से देवभूमि उत्तराखंड शोक में डूब गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें