Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़, खचाखच भरे घाट
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही भक्त मां गंगा को नमन कर गंगा स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों को लिए भी रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़
आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिस कारण गंगा घाट खचाखच भरे हुए हैं।
शुक्रवार रात 12 बजे से ही घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है। लगातार श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।
पुलिस ने जारी किया है यातायात प्लान
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारबू बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
TAGGED
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें