अभी -अभी हल्द्वानी निवासी व्यक्ति की कार में गिरा पेड़#tree #car

ख़बर शेयर करें

नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर आज सुबह उस समय बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई जब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी के पास रहने वाले आशीष की कार के ऊपर पेड़ गिर गया.

पेड़ से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन आशीष ने फुर्ती दिखाते हुए जैसे तैसे अपने आप को बचा लिया. कार में पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए इस मार्ग पर यातायात जाम हो गया जिसकी सूचना जूली कोट चौकी को दी गई वहां से पुलिस की टीम ने आकर पेड़ को हटाया और यातायात सुचारू हो सका.

जोली कोट बैंड नंबर 1 पर जैसे ही आशीष की कार निकल रही थी ऊपर से पेड़ उनकी कार में गिर गया. जानकारी के अनुसार आशीष अपनी कार संख्या यूके०४AA९८४२ से फूड ब्लॉकिंग करके रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.