जेपी नड्डा पहुंचे मसूरी, कहा- 10 सालों में मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है

ख़बर शेयर करें



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के मसूरी पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में माला राज्य लक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में जेपी नड्डा ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है।

Ad
Ad

10 सालों में मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में जनसभा को संबोधित करते हुए टिहरी सासंद को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दस साल पहले राजनीति उदासीनता से भरी थी। पहले तो लोग कहते थे राजनीति से कुछ नहीं बदल सकता। हम भगवान भरोसे हैं लेकिन 10 सालों में मोदी ने राजनीति की परिभाषा तौर-तरीका सब बदल दी है।

पहले नहीं थी सड़कें लेकिन अब हैं
जेपी नड्डा ने कहा कि पहले यहां सड़कें नहीं थी लोग 15-15 किमी चलकर जाते थे। फौजी भाई अपना सामान लेकर कई किलोमीटर चलकर जाते थे। लेकिन अब गांव-गांव तक सड़क पहुंची है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले पानी लेने के लिए कई किमी जाते थे। लेकिन आज हर घर नल योजना से पानी लोगों को घर पर ही मिल रहा है।

बीजेपी सरकार ने दी वन रैंक वन पेंशन
जेपी नड्डा ने कहा कि देश में बीजेपी सरकार ने 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रूपए सालाना बीमार लोगों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो में हमने 70 साल से ऊपर किसी भी वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का लाभ मिलने की गारंटी दी है। इसके साथ ही किन्नर समाज के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

वन रैंक वन पेंशन के लिए फैजी 40 साल से मांग कर रहे थे। लेकिन पीएम मोदी ने इसे साकार करके दिया। इसके माध्यम से एक लाख करोड़ रूपए खर्च हुआ है। तीन हजार पांच सौ करोड़ रूपए उत्तराखंड में खर्च हुए हैं। 945 किमी सड़कें बनी हैं। भारत के अंतिम गांवों को पीएम मोदी ने पहला गांव कहा वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत उनका विकास भी किया जा रहा है। केदारनाथ का विकास किया जा रहा है