यहां पत्रकार के साथ की गई लूटपाट, घायल कर फेंका झाड़ियों में,पत्रकारों में आक्रोश,डीजीपी से की शिकायत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

यहां 15 मार्च को देर शाम चंपावत से अपने घर लोहाघाट वापस आ रहे अमर उजाला के पत्रकार गिरीश सिंह बिष्ट के साथ नेशनल हाईवे में कार सवार युवकों के द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की गई। साथ ही घायल कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया। इस घठना से पत्रकारों में रोष है। सभी पत्रकारों ने मामले की शिकायत डीजीपी समेत जिले के कप्तान और लोहाघाट थानाध्यक्ष को की है। घटना के विरोध में लोहाघाट के पत्रकारों में आक्रोश फेैल गया।


गुरुवार को लोहाघाट क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने एनयूजे के जिला अध्यक्ष जगदीश राय के नेतृत्व में लोहाघाट थाने में जाकर लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान के माध्यम से चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा को ज्ञापन भेजा। सभी ने अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की।


पत्रकारों ने कहा किसी भी पत्रकार के ऊपर उत्पीड़न या हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने कहा इस घटना की सूचना उत्तराखंड के डीजीपी को भी दे दी गई है। उन्होंने जल्द से जल्द अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। ज्ञापन देने में पत्रकार जगदीश राय नवल जोशी गौरीशंकर पंत मनोज राय लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।