40000000 के गहने, 20000000 नगद, डायरी, बैंक खाता… संभल के मीट कारोबारी के पास से क्या-क्या मिला?

Sambhal News: छापेमारी के दौरान कई बोगस कंपनियों के दस्तावेज, मोबाइल, जमीनों की रजिस्ट्री, बैंक खातों के दस्तावेज, हिसाब किताब की डायरियां बरामद हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक चार करोड़ रुपए के गहने, दो करोड़ रुपए नगद भी बरामद हुए हैं.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मीट कारोबारी इंडिया फ्रोजन फूड्स कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने करीब चार दिन तक की छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग मिले हैं. चार दिन तक चली छापेमारी में कई संदिग्ध दस्तावेज और डायरियां बरामद हुई हैं. बुधवार को इनकम टैक्स ने कंपनी के संचालकों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कराए थे. कुछ कर्मचारियों ने जान का खतरा बताकर बयान देने से मना कर दिया था. अब बरामद दस्तावेजों की जांच के बाद कंपनी के संचालकों और इन कर्मचारियों को लखनऊ दफ्तर बुलाकर बयान लिए जाएंगे.

छापेमारी के दौरान कई बोगस कंपनियों के दस्तावेज, मोबाइल, जमीनों की रजिस्ट्री, बैंक खातों के दस्तावेज, हिसाब किताब की डायरियां बरामद हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक चार करोड़ रुपए के गहने, दो करोड़ रुपए नगद भी बरामद हुए हैं. पशुओं के अवैध कटान की जानकारी भी इनकम टैक्स को मिली है. कंपनी के स्लॉटर हाउस की जांच में भी गड़बड़ी मिली है. कई इलाकों में पुलिस की निगरानी में करनी पड़ी कार्रवाई. बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी मीट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
उत्तर प्रदेश के बरेली, संभल, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिलों में आयकर विभाग की टीमों द्वारा मीट फैक्ट्रियों और कारोबारियों के ठिकानों पर सघन छापेमारी की गई थी. सबसे बड़ी कार्रवाई गाजियाबाद के डासना स्थित इंटरनेशनल एग्रो फूड्स मीट फैक्ट्री में हुई, जो हापुड़ निवासी मीट व्यापारी यासीन कुरैशी से जुड़ी बताई जा रही है. यहां आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, विभाग को कर चोरी और संदिग्ध लेनदेन के इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई. जांच के दौरान विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी हाथ लगे हैं. हालांकि, इस बारे में आयकर अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एक फ्लैट में भी आयकर विभाग की मेरठ टीम ने पुलिस और पीएसी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें