जापानी इंसेफलाइटिस (जेई ) का टीकाकरण हुआ शुरू इस विद्यालय में हुआ शुभारंभ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दिमागी बुखार के खौफ के चलते सरकार ने जापानी इंसेफलाइटिस जीई के टीके का शुभारंभ हल्द्वानी में किया गया.सेंट थेरेसा स्कूल में आयोजित इस कैंप में जिला चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी, मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर गैगरी मेस्क्रैनाहास ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया.

इस मौके पर छात्र छात्राओं को इंजेक्शन लगाए हैं 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को यह टीके लगाए गए. सीएमओ भागीरथी जोशी ने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस का इंजेक्शन लगाया जा रहा है इसके अलावा कोविड-19 के मामलों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए बूस्टर डोज की भी तैयारी चल रही है.

इस मौके पर मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि जापानी बुखार को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही हो और समय रहते इस तरह से के टीके से निश्चित रूप बुखार से निजात मिलेगी.

प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी mascrehas ने कहा की उनके विद्यालय मे बच्चों को टीके लगाइये गए है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम का आभार व्यक्त करते हैं.