असली भक्तों के दिल में ही गुरु वास करते हैं : जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज

प्रकृति प्रेमी अतुल मेहरोत्रा ने भक्तों को बांटे निशुल्क पौधे, पूज्य गुरुदेवश्री ने दिया आशीर्वाद, हेमंत पांडे ने किया सत्कार
हल्द्वानी skt. com
परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने वीरवार को गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए “गुरु श्रद्धा से भी ऊंचे हैं, यह बात जमाना क्या जाने.. संगीतमय पंक्तियों के साथ कहा कि इस जगत में परमपिता परमात्मा से बड़ा कोई नहीं है।
लेकिन गुरु को सदैव हृदय में स्थान देना चाहिए तथा उन्हें श्रद्धा का विषय बना कर ही भक्ति करनी चाहिए। वे बोले कि देव, गुरु और धर्म का महत्व हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण ही नहीं आवश्यक है। स्थानीय एमबी पीजी कॉलेज ग्राउंड में पहली बार हो रहे 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में 12 वें दिन यहां बने विशाल अष्ट लक्ष्मी अष्ट भैरव दर्शन मंडप में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नकारात्मकता को त्यागने व सकारात्मक सोच के साथ प्रगति पथ पर बढ़ने का मांगलिक आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्रेष्ठतम जीवन एवं उन्नतिपरक जीवन के लिए शुभ दृष्टि रखनी चाहिए।
इस दौरान साधना के शिखर पुरुष पूज्यपाद जगद्गुरु ने गृहिणी महिलाओं के लिए विशेष सत्र के तहत् पति-बच्चों, घर-परिवार सहित सुखी जीवन जीने का आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी किया। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम तमिलनाडु के हल्द्वानी उत्तराखंड चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: से जप पूजा आराधना साधना के क्रम से शुरू हो रहे महोत्सव में शाम को काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल थॉट योगा एवं आस्था पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि वीरवार को कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के प्रेसिडेंट ट्री मैन अतुल मेहरोत्रा एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर पूज्यपाद जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज का वंदनीय शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान आयोजन प्रमुख हेमंत पांडे ने अतिथि सत्कार किया। कार्यक्रम में पूज्यपाद जगद्गुरु की प्रेरणा से सभी श्रद्धालुओं को ट्री मैन की ओर से निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। विभिन्न व्यवस्थाओं में हेमंत पांडे के साथ दिनेश पांडे, प्रमोद पांडे, पंकज पांडे, नरेश साजवानी, विजय चौधरी, महेश खुल्बे, डॉ मंजुल कांडपाल, रमेश कांडपाल, संदीप बिनवाल, हेमा पांडे, स्वाति पांडे, लीजा पांडे, नीलांश पांडे, यतिन पांडे, भुवन जोशी, धर्मेंद्र पाण्डे, छितिज पाण्डे, करन चौधरी, खष्टी नंद जोशी, डिप्टी सिंह आदि ने सहयोग किया।
अभिमंत्रित रक्षा कवच रुपी लाल धागा मिलेगा आज..
हेमंत पांडे ने बताया कि पूज्यपाद जगद्गुरु की निश्रा में शुक्रवार को आयोजन स्थल पर आगंतुक श्रद्धालुओं को कुलदेवता, ईष्टदेवता की दिव्य कृपा प्रदायक दिव्य मंत्रों से धागे में गांठ देकर कलाई में बांधने का विशेष मंत्र अनुष्ठान कराया जाएगा। यहां अभिमंत्रित लाल धागा भी कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें