भालू की ड्रेस में गश्त कर रहा ITBP जवान, वजह जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट में बंदरों के आतंक के चलते जनता का जीना दुश्वार हो गया है। बन्दर न केवल खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसे में आईटीबीपी के जवानों ने जनता को बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए भालू की ड्रेस का सहारा लिया है।


डीडीहाट के मिर्थी में आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी तैनात है। यहां बंदरों ने जवानों के नाक में दम कर रखा है। बन्दर कभी जवानों के बैरकों में घुस जाते हैं तो कभी मेस में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं। जिस कारण कई जवान बंदरों को भगाते ही रह जाते हैं।

बंदरों से बचने के लिए जवानों की नई तरकीब
जवानों ने बंदरों से बचने के लिए भालू जैसी दिखने वाली ड्रेस तैयार करवाई है। दो से तीन जवान ड्रेस पहनकर आईटीबीपी परिसर में घूमते रहते हैं। जिसके बाद बन्दर उन्हें भालू समझकर जंगल की ओर भाग जाते हैं।

बन्दर की समस्या केवल पिथौरागढ़ जनपद में ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश भर में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में पूरे राज्य में एक लाख दस हजारसे अधिक बन्दर मौजूद है। ये ना केवल खेती को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि घरों की छत पर खाद्य सामाग्री को सुखाना भी बंदरों के रहते एक चुनौती के सामान है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.