उत्तराखंड में बुधवार को काल बनकर बरसी बारिश, 12 से ज्यादा की मौत, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बादल फटने से तबाही

उत्तराखंड में बुधवार की रात बारिश काल बनकर बरसी। भारी बारिश के कारण केदरानाथ, पौड़ी, टिहरी और जागेश्वर में बादल फटने की घटनाएं सामने आई। बुधवार को हुई बारिश में उत्तराखंड में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता है।

उत्तराखंड में बुधवार को काल बनकर बरसी बारिश

भारी बारिश के कारण गैरसैंण में एक मकान टूट गया। जिसके मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गैरसैंण में एक घर धराशायी हो गया। मलबे में दबने से झोड़ू सिमार तौक की एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बारिश के कारण कर्णप्रयाग में भी भारी नुकसान हुआ है।

Cloud burst
गैरसैंण में मलबे में दबने से महिला की मौत

जखन्याली में बादल फटने से तीन की मौत

बुधवार रात टिहरी जिले के घनसाली के जखन्याली में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बादल फटने से एक होटल बह गया। इस घटना में भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) और पुत्र विपिन(28) लापता हो गए थे। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बादल फटने से तबाही
घनसानी में बादल-फटने-से-तबाही

देहरादून में नहर में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत

रायपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात ऑर्डनेंस फैक्ट्री से आगे शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो व्यक्ति डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। नहर में बहे दोनों व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

केदारनाथ में बादल फटने से आया सैलाब

केदारनाथ में बादल फटने से भारी तबाही मची है। भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर पैदल रास्ता वाशआउट हो गया है। गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर बादल फटने से स्थिति खराब हो गई है। जिस कारण लोग रास्तों में ही फंसे हुए हैं। जिन्हें एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया जा रहा है।

बारिश ने मचाई हाहाकर, केदारनाथ में बादल फटने से आया सैलाब, कई श्रद्धालु फंसे
केदारनाथ में रास्तों में फंसे लोग

रूड़की में मकान ढहा, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत

रूड़की में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा में एक मकान की छत गिर गइ। मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जागेश्वर धाम के पास बादल फटने से तबाही

जागेश्वर धाम में पास बादल फटने से मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। आचनाक हुआ भारी बारिश के कारण मंदिर के आस-पास भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। भारी बारिश से जागेश्वर धाम के पास सड़क और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया और मलबे में वाहन दबे हुए हैं। 

जागेश्वर में फटा बादल
जागेश्वर में बादल फटने से तबाही

रूड़की में दो की करंट लगने से मौत

रूड़की में रोडवेज स्टेशन के पास बस का इंतजार कर दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे पेड़ में अचानक करंट फैल गया। जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे दो लोग आ गए। इस हादसे में सरोज निवासी कांवली रोड देहरादून और प्रदीप निवासी लंढौरा की मौत हो गई।

बुधवार को तेज बहाव में बहे दो बच्चे

बुधवार को बारिश के कारण कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हाहाकार मच गया। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बागेश्वर जिले में बुधवार को शुभम (14) पुत्र संतोष सरयू में बह गया। जबकि हल्द्वानी इंदिरानगर निवासी रिजवान(8) भी नाले के तेज बहाव में बह गया। 

खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके साथ ही धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हादसा हो गया। पत्थर गिरने के कारण लालराम (48) की मौत हो गई