दिल की मरीज के लिए जीवन दाई बनेगी यह दो एम्बुलेंस

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी को दो एम्बुलेंस दी गई है। जिसका लाभ हृदय संबधित रोगियों व अन्य गंभीर रोगियों को मिलेगा, जिसमें से एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस आधुनिक सुविधाओं व बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस बेसिक सुविधाओं से लैस है। एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर, एडवांस एक्सटर्नल डैफीबिलेटर (ए०ई०डी०), कार्डियक मॉनीटर, इलैक्ट्रिकल सक्शन यूनिट, ऑक्सीजन आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, जिसका लाभ हृदय संबधित रोगियों व अन्य गंभीर रोगियों को मिलेगा। दोनों एम्बुलेंस में जी०पी०आर०एस० व सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाये गये है। चिकित्सालय में काफी समय से आधुनिक एम्बुलेंस का अभाव था जो एम्बुलेंस चिकित्सालय में उपलब्ध है वो काफी खराब हालत में है जिसमें गंभीर मरीजों को ले जाना संभव नही है। डा० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस व बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिलने पर डा० अरुण जोशी चिकित्सा अधीक्षक डा० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ने शासन का आभार व हर्ष जताते हुए कहा कि डा० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को शासन द्वारा दो एम्बुलेंस दी गई है, जिसका लाभ हृदय संबधित रोगियों व अन्य गंभीर रोगियों को मिलेगा।

Ad
Ad