आईएएस ललित मोहन रयाल को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून skt. com

Ad

आईएएस ललित मोहन रयाल को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें नव नियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का स्टाफ अफसर नियुक्त किया है। ललित मोहन रयाल को ईमानदार अफसर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने आरएफसी के पद पर कालाबाज़ारी का नेक्सेस तोड़ा था। सबसे अधिक समय तक वह इस पद पर रहे जबकि कोई भी अफसर इस पद पर 6 -7 महीने से ज्यादा नही टिक पाते थे। वह नैनीताल सीडीओ के पद पर रहे इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों ऒर किसानों की बड़ी समस्याओं का निराकरण किया था।

त्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित अधिकारी को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में अंकित विभाग / पदभार के साथ-साथ स्तम्भ-5 में उल्लिखित विभाग / पदभार में तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है :-