’20 साल हो गए, मैं तेरे कोच को भी जानता हूं…’, बीच मैच में Virat Kohli ने किस प्लेयर को दिखाई ‘दादागिरी’, देखिए

ख़बर शेयर करें
rcb-vs-rr-virat-kohli-shows-dadagiri-video

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी और उनके ऑन फिल्ड एग्रेशन को कौन नहीं जानता। फिल्ड में उन्हें खेल के दौरान कई बार एग्रेशिव देखा गया है। ऐसे में अब आईपीएल में भी फैंस उनका ये रूप दिखा। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। बीते दिन आईपीएल 2025 के 37वें मैच में RCB vs RR के बीच भिड़ंत हुई। जहां से कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर वो तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार को दादागिरी दिखाते नजर आए।

Ad

Virat Kohli ने बरार को दिखाई दादागिरी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विराट तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार की टांग खींचते नजर आ रहे हैं। वो बरार से पंजाबी में बात करते नजर आए। कोहली पंजाबी भाषा में बरार से कहते नजर आए कि, “मुझे 20 साल हो गए हैं यहां। मैं तेरे कोच को भी जानता हूं। अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा।” इस वीडियो के बाद कुछ फैंस को जहां ये मजाक में कहीं बात पंसद आ रही है। तो वहीं कुछ लोग इसे विराट की दादागिरी बता रहे हैं।

बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया

बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस मैच को RCB ने सात विकेट से जीत लिया। IPL 2025 में ये टीम की पांचवी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 157 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में टीम ने 19वें ओवर में सात विकेट रहते हुए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस मैच में देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ा। बता दें कि विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most Fifties in IPL Virat Kohli) जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।