#isbt haldwaniहाईकोर्ट ने किया आईएसबीटी का रास्ता साफ,तीनपानी मे बनेगा लेकिन अड़ गए रवि जोशी यहाँ केस ले जाने की दी चुनौती
नैनीताल skt.com
हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के आईएसबीटी पर अपना फैसला देते हुए इसे तीनपानी में बनाने की सरकार के निर्णय पर उसके पक्ष में फैसला दिया जिससे अब आईएसबीटी बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है लेकिन इसमें एक पेज यह फस गया है की गोलापार से आईएसबीटी को तीनपानी शिफ्ट करने की सरकार के राजनीतिक निर्णय पर आरटीआई कार्य करता रविशंकर जोशी हाईकोर्ट गए थे ।
याचिका में कहा गया है कि इस स्थान पर अभी तक स्थल विकसित करने के लिए 11 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं और 2625 पेड़ों को भी काटा जा चुका है इसके बावजूद भी यहां से आईएसबीटी को शिफ्ट किया जा रहा है जिससे सरकार के द्वारा खर्च की गई जनता के टैक्स से मिली धनराशि को का फिजूल खर्च किया गया है इसलिए इस स्थान से आईएसबीटी नहीं हटाया जाना चाहिए और गोलापार में ही आईएसबीटी बनाए जाने की मांग।
याचिकाकर्ता रवि जोशी ने की थी। इस पर फैसला देते हुए न्यायालय ने कहा कि यह सरकार का नीतिगत मामला है इसीलिए सरकार की ओर से कहा गया है कि इस एकड़ भूमि को वह हाईकोर्ट के लिए दे रही है जिसकी वजह से ही तीन पानी में आईएसबीटी बनाए जाने का सरकार ने फैसला लिया है जिस पर रवि जोशी ने विरोध जताते हुए कहा कि वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे रवि जोशी की चुनौती देने के बाद एक बार यह मामला फिर लंबा खींच सकता है ।
सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देती है जनता की टैक्स की गाड़ी कमाई से जिस प्रकार से 11 करोड रुपए खर्च होने हैं उनकी बर्बादी ना हो याचिका करता रवि जोशी का कहना है कि आईएसबीटी का स्थान बदलना सरकारी धन का दुरुपयोग है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें