क्या कोरोना के बाद नई महामारी दे रही दस्तक? कितना खतरनाक है HMPV वायरस? जानें

Ad
ख़बर शेयर करें

hmpv-virus china

COVID-19 महामारी के बाद पड़ोसी देश चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से सक्रंमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर चीन के हॉस्पिटल से कई वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें देखा जा सकता है कि इस फ्लू के चलते हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लगी है।

कई सारे लोग सांस से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही कब्रिस्तानों में भारी भीड़ की बात कही जा रही है। इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन में कई सारे वायरल अट्रैक कर रहे है। जिसमें HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 शामिल है।

कोरोना की तरह तबाही मचा सकता है HMPV?

रिपोर्ट्स की माने तो एचएमपीवी वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके लक्षण कुछ हद तक फ्लू और कोविड-19 जैसे ही है। जिसके चलते स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंत बढ़ गई है। वायरल वीडियों में अस्पतालों में भीड़ से चीन में आपातकाल की स्थिति बन गई है। पूरी दुनिया में कोविड-19 ने उथल-पुथल मचाई थी। ऐसे में अब कोविड के पांच साल बाद एक बार फिर महामारी की स्थिति बन रही है।

HMPV को लेकर WHO ने क्या कहा?

हालांकि ना ही चीनी स्वास्थय अधिकारियों और ना ही विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने किसी नई महामारी की सूचना दी है। साथ ही आपातकालीन चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा WHO ने HMPV से संबंधित भी कोई संकट का ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि साल 2001 में मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को नीदरलैंड के रिसर्चर ने सबसे पहले डिटेक्ट किया था। साथ ही ये बताया था कि ये वायरस आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के पास जाने पर ये बीमारी अन्य व्यक्ति को फैल सकती है। बता दें कि खांसने, छींकने या दूषित सतहों को छूने आदि के जरिए ये बीमारी फैलती है।

यूनाइटिड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में सर्दियों और वसंत के दौरान HMPV वायरस तेजी से फैलता है। जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत होती है। ये रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (RSV) और फ्लू के शुरुआती लक्षण होते हैं।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण (HMPV virus symptoms)

  • खांसी
  • बुखार
  • बहती या भरी हुई नाक
  • गले में खराश
  • घरघराहट होना
  • सांस की तकलीफ (डिस्पेनिया)
  • शरीर पर लाल दाने (कुछ केसिस में)