IPL 2024: मुंबई की जीत से पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें कौन सी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



IPL 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव के नज़दीक है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस बरकरार है। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 16-16 अंकों के साथ टॉप पर बानी हुई है। दोनों ही टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।


RCB, पंजाब, मुंबई और गुजरात रेस से बाहर
रेस तीसरे और चौथे स्थान के लिए हो रही है। सबसे निचले क्रम की टीमें बाकी टीमों की प्लेऑफ की राह मुश्किल बना रही है। ऐसा ही कुछ IPL 2024 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत में देखने को मिला। MI ने SRH को हराकर प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना दिया।

सूर्यकुमार ने जड़ा शतक
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई ने तीन विकेट गवाकर ये लक्ष्य पूरा कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार की बदौलत मुंबई ये मैच सात विकेट से जीत गया।

हैदराबाद चौथे स्थान पर बरकरार
इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर आठ अंकों के साथ मुंबई नौवें स्थान पर आ गई है। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। मुंबई से हार के बाद टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। हैदराबाद को बचे तीन मैचों में दो जीत हासिल करनी ही होगी। हैदरबाद का नेट रनरेट -0.065 भी टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। चेन्नई की टीम भी 11 मैचों में से छह मैचों में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। साथ ही टीम का नेट रनरेट +0.700 है। जो चिंता का विषय नहीं है।

इन तीन टीमों के बीच हैं टक्कर
लखनऊ, चेन्नई और हैदराबाद के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए टक्कर देखने को मिल रही है। तीनों ही टीमों के 11 मैचों के बाद 12-12 अंक है। इन सभी टीमों के लिए बाकी बचे मैच काफी महत्वपूर्ण है। तो वहीं राजस्थान और केकेआर एक जीत के बाद आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में चली जाएंगी।

दिल्ली की प्लेऑफ की राह मुश्किल
दिल्ली कैपिटल्स की भी प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल है। दिल्ली 11 मैचों में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। अगर उसे आगे जाना है तो बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। साथ ही उम्मीद करनी होगी हैदराबाद, लखनऊ और सीएसके ज्यादा मैच नहीं जीते। दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की परसेंटेज 15 से भी कम है।

RCB, पंजाब, मुंबई और गुजरात रेस से बाहर
प्लेऑफ की रेस से आरसीबी, पंजाब, मुंबई और गुजरात की टीमों बाहर हो गई है। इन चारों टीमों की टॉप फोर में पहुंचने की संभावनाएं भी नहीं है। हालांकि ये बाकी बच टीमों की प्लेऑफ की राह मुश्किल जरूर कर सकती है।