मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone, पुजारी ने देने से किया इंकार, कहा- ‘ये अब भगवान की संपत्ति…
आपने आमिर खान की फिल्म पीके(PK) तो देखी ही होगी। तो आपको याद होगा कि इस फिल्म के एक सीन में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का पर्स मंदिर के दानपात्र में गिर जाता है। जिसके बाद मंदिर के पुजारी उस पर्स में रखे पैसों को भगवान का मान कर वापिस नहीं करते। ठीक इस फिल्म जैसा ही सीन रियल लाइफ में भी हुआ है।
जहां पर तमिलनाडू में चेन्नई के एक मंदिर में एक भक्त का फोन वो भी आईफोन (iPhone) गलती से दानपेटी में गिर गया। जिसके बाद भक्त के कहने पर भी फोन वापिस नहीं दिया गया। पुजारी ने शख्स की बात ये कहकर ठुकरा दी कि जो हुंडी यानी दान पेटी में जो चला गया वो भगवान को अर्पित हो गया।
मंदिर की दानपेटी में गिरा शख्स का iPhone
नियम ये कहते है कि जो भी चीज दान पेटी में जा चुकी है या फिर गलती से डाल दी जाती है, वो भगवान को अर्पित हो जाती है। इसी नियम के तहत शख्स के बार-बार मोबाइल फोन वापस करने की मांग के बाद भी मंदिर के अधिकारियों ने फोन वापस नहीं किया। उनके अनुसार जो चीज हुंडी में चली गई वो देवता की हो गई। ये घटना थिरुपुरुर के श्रीकंदस्वामी मंदिर में हुई। जब शुक्रवार को दिनेश नाम का एक शख्स पूजा अर्चना करने मंदिर गया। फोन दानपेटी में गिरने के बाद जब दिनेश ने अधिकारियों से ये बात कही कि गलती से उनका फोन दानपेटी में गिर गया।
मंदिर के पुजारी ने देने से किया इंकार
जिसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने दानपेटी खोलकर शख्स की बात को कंफर्म किया। लेकिन फोन मिलने के बाद उसे देने से इंकार कर दिया। हालांकि अधिकारियों ने सिम निकालने और डेटा ट्रास्फर करने के बाद फोन वापस करने को कहा। हालांकि दिनेश ने ये मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शनिवार को ये मामला मानव संसाधन और सीई मंत्री पीके शेखर बाबू के पास गया।
जहां पर उन्होंने भी वही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि मंदिरों की पसंपराओं और प्रथाओं की माने तो हुंडियाल में गया कोई भी सामान सीधे मंदिर के देवता का हो जाता है। ये भक्तों को मंदिर अधिकारी चढ़ावा वापस करने की अनुमति नहीं देता। हालांकि मंत्री ने ये भी कहा कि भक्तों को इस केस में मुआवजा देने की संभावना पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
केरल के अलप्पुझा से ऐसा ही मामला आया था सामने
बता दें कि तमिलनाडू से पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। ऐसा ही एक मामला बीते साल केरल के अलप्पुझा से सामने आया था। जहां पर संगीता नाम की महिला ने गलती से गले से तुलसी की माला उतारते वक्त सोने की चेन हुंडियाल में गिरा दी। जिसके बाद महिला की आर्थिक स्थिति देखते हुए मंदिर के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने खर्च पर उस महिला को सेम कीमत की एक सोने की चेन बनवाकर दी थी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें