गौला नदी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा, 400 मीटर हिस्सा बहा, यहां कैसे होंगे राष्टीय खेल ?
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौला नदी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भारी नुकसान पहुंचाया है स्टेडियम का लगभग 400 मीटर हिस्सा नदी में बह गया है। एक महीने पहले भी इसी तरह बरसात में स्टेडियम को नुकसान पहुंचा था। लेकिन गौला का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर स्टेडियम का हाल बेहाल हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को खतरा, कैसे होंगे राष्टीय खेल ?
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को पहुंचे भारी नुकसान के बीच ये सवाल उठ रहे हैं कि यहां पर होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कैसे होगा ? बता दें कि अक्टूबर में हल्द्वानी के इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्र मंडल खेल होने हैं। लेकिन स्टेडियम के हाल ऐसे हैं की खतरे को देखते हुए खेल विभाग ने वहां बच्चों का प्रशिक्षण भी बंद कर दिया है। कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को तत्काल स्टेडियम के बचाव कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कोई खास उपाय देखने को नहीं मिले।
हालात हो सकते हैं बेहद ही गंभीर
12 से 14 सितंबर तक हुई मूसलाधार बरसात के बाद उफान पर आई गौला नदी की चपेट में स्टेडियम का बड़ा हिस्सा आ गया है। ऐसे ही कटाव होता रहा तो हालत बेहद गंभीर हो जाएंगे। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल होने हैं। यही नहीं अब ये उत्तराखंड की एकमात्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी हिस्सा बनने जा रहा है बावजूद इसकी सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं?
गौला नदी के तेज बहाव में कहीं स्टेडियम ही न बह जाए ?
बता दें कि बीते रोज ही खेल मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी पहुंची थी लेकिन उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण नहीं किया। वो रेसलिंग के कार्यक्रम में शामिल होकर यहां से रवाना हो गई। वहीं सरकार से लेकर अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर कितने संजीदा हैं पिछले एक महीने में ये स्पष्ट देखने को मिला है। स्थानीय लोगों को अब इस बात की आशंका है की अगर ऐसे ही भूस्खलन होता रहा तो कहीं स्टेडियम ही न बह जाए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें