धूमधाम से मना अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस





हलद्वानी skt. com
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस समिति के सभागार (पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन) में काफी धूमधाम से मनाया गया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष श्री इंदर सिंह निगल्टिया तथा संचालन समिति के महामंत्री श्री डी. के.पांडे एवं सक्रिय सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ऐरी द्वारा संयुक्त रूप से की गईl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में में श्री नवीन चंद्र वर्मा जी माननीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद( दर्जा राज्य मंत्री ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रमेश चंद्र मठपाल जी भूतपूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी उपस्थित रहेl
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा महिलाओं द्वारा गणेश वंदना एवं शकुन आँखर के मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए l
इसके उपरांत अतिथियों का फूल माला,प्राण- वायु लिखित पौधे का गमला एवं साल ओडा कर स्वागत एवं सम्मान किया गयाl
समिति के संस्थापक सदस्य श्री दीपचंद अग्रवाल जी का भी फूल माला पहनकर स्वागत किया गया l
समिति के सदस्य श्री उर्वा दत्त जोशी द्वारा नियमित अधिकतम मासिक अंशदान देने, श्री अंबादत डौर्बी का मासिक बैठकों में नियमित अधिकतम उपस्थिति होने, श्री विष्णु सिंह रावत एवं श्री देवनाथ गोस्वामी का समिति के कार्यों के प्रति अधिकतम समर्पण भाव से सेवाभाव करने तथा श्री डी.के पांडे का अधिकतम सदस्यों को प्रेरित कर समिति की सदस्यता दिलाने हेतु फूल माला एवं शाल ओड़ाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में श्री कन्हैयालाल गुप्ता( स्नेही) द्वारा सुंदर कविता पाठ, प्रोफेसर शिवदत्त तिवारी,श्री मोहन चंद्र बुडलाकोटी श्री राजेंद्र सिंह ऐरी,श्री दया किशन बल्यूटिया संरक्षक,श्री शंकर दत्त तिवारी,श्री बहादुर सिंह कालाकोटी द्वारा अपनी -अपनी मनमोहक कविताएं एवं प्रेरणादायक विचार एवं ज्ञानवर्धक उद्बोधन कर कार्यक्रम को काफी रोचक व यादगार बनाया गयाl
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन वर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चंद्र मठपाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
आज के इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्री कुंदन सिंह खनवाल,श्री केदार दत्त नैटियाल, श्रीमती सुनीता पांडे आदि ने समिति की स्थाई सदस्यता ली गई जिनका फूल माला पहनाकर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया, इसके साथ ही दिनांक 27.9.2025 को समिति की मासिक बैठेक में समिति की स्थाई सदस्यता लेने वाले सदस्य गण श्री जगन्नाथ पपनोई, डॉक्टर बहादुर सिंह कलाकोटी श्री अनिल कुमार गुप्ता, श्रीमती मीरा श्रोतिया का भी फूल माला पहनाकर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया
अंत में सभा अध्यक्ष श्री इंद्र सिंह नि गल्टियां द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जन दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त कर,राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l
इस कार्यक्रम में श्री प्रताप सिंह जंतवाल, ललित मोहन लोहनी हरिश्चंद्र जोशी,दिनेश चंद्र पंतोला ,पान गिरी गोस्वामी, एनसी तिवारी, अशोक कुमार जैन,भैरव दत्त जोशी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोपाल चंद्र जोशी मोहन सिह जंन्तवाल, एम आर आर्या आनंद सिंह भाकुनी, ए.के जोशी, डॉ एस.सी.सती, मदन मोहन भंडारी श्रीमती भगवती बिष्ट, श्रीमती नीरू धवन,श्रीमती सरोजिनी तिवारी,रमेश चंद्र जोशी, पूरन सिंह जीना, आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें