नैनीताल मार्ग पर इनोवा खाई में गिरी , 6 घायल
हलद्वानी skt. कॉम
पहाड़ी मार्गों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतना छोड़ नहीं रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है ऐसा ही एक मामला नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर हुआ जब गुड़गांव से नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे यात्रियों के कर नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में गहरी खाई में गिरी जिसमें 6 लोग घायल हो गए । यह घटना शनिवार की है पुलिस और बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया,।
जहां सभी का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग गुड़गांव, हरियाणा के निवासी हैं और नैनीताल से वापस लौट रहे थे। घायलों में 26 वर्षीय शशि कुमार, 28 वर्षीय अभिषेक कुमार, 30 वर्षीय पारस बतरा, 27 वर्षीय खुशाल खंडेलवाल, 27 वर्षीय साकेत सत्यम और चालक 43 वर्षीय तरुण कुमार शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें