कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को इस जेल में किया शिफ्ट, SSP ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को हरिद्वार जेल से पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद पौड़ी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएसपी श्वेता चौबे नें लोकल इंटेलिजेंस को सुनील राठी से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Ad
Ad

SSP ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश
कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को मंगलवार को पौड़ी जिला कारागार, खांड्यूसैंणी में शिफ्ट कर दिया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने जेल के बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है।

हरिद्वार में बताया गया था जान को खतरा
बता दें गैंगस्टर राठी हरिद्वार जेल में बंद था। उसे पिछले साल एक मुकदमे की पेशी के दौरान तिहाड़ जेल से हरिद्वार लाया गया था। हाल ही में पुलिस ने शासन को सूचना दी थी कि सुनील राठी को हरिद्वार जेल में रखना सुरक्षित नहीं है।

यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिसके बाद मंगलवार शाम चार बजे के करीब राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें राठी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं।