चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी Rachin Ravindra किया कमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें

RACHIN RAVINDRA WORLD RECORD

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) का छठा मुकाबला बांगलादेश बनाम न्यूजीलैंड (BAN VS NZ) के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में चली गई है।

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र(Rachin Ravindra) छा गए। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी के साथ ही रचिन ने इतिहास रच दिया और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Rachin Ravindra World Record)अपने नाम कर लिया।

video link- https://youtube.com/shorts/wEToMSx9G24?si=myKCiL9y9vSChxQc

रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास (Rachin Ravindra World Record)

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने ऐसा किया जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। वो दोनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़ा था। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने अपने पहले मुकाबले में भी शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

ICC इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

महज 25 साल की उम्र में रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए ICC वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। रचिन चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी हर जगह अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी

बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों में 112 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में ही 237 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। तो वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए