#india #pakistan भारत पहुंची पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, एअरपोर्ट पर लोगों ने किया ये…

ख़बर शेयर करें

आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम 2016 में टी- 20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी। उसके बाद से ये उसका दूसरा दौरा है।

Ad
Ad

लोगों ने किया स्वागत
बुधवार रात पाकिस्तान की टीम हैदराबाद एअरपोर्ट पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम को पाकिस्तानी अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते वीजा मिलने में देरी हुई। भारत ने 25 सितंबर को टीम को वीजा दे दिया। वहीं हैदराबाद पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जोरदार स्वागत किया है।

पाकिस्तान टीम के कई वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहें हैं। इन वीडियो में लोग पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं बाबर आजम को लेकर लोगों की खासी दीवानगी देखी गई। लोगों ने वीडियो साझा किए हैं।

बिना दर्शकों के वार्मअप मैच
पाकिस्तान टीम अपना पहला वार्मअप मैच हैदराबाद में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेलेगी। सुरक्षा कारणों से ये मैच हैदराबाद में बिना दर्शकों के खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाबर आजम की टीम शुक्रवार 29 सितंबर को वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, लेकिन स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार हैदराबाद में फैंस को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन दर्शकों ने मैच के टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा।

भारत – पाकिस्तान का मुकाबला 14 को
बता दें कि विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाला है। विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। जबकि भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। वहीं, जिस मुकाबले के लिए पूरी दुनिया को इंतजार रहता है, वो मैच है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जो कि 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।