#India-pakistan #match कुछ देर में शुुरु होगा क्रिकेट का महामुकाबला, एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

अब से कुछ देर बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में महा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2018 में दो बार आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। इस बार भी टीम की कमान रोहित के हाथों में है। वहीं, बाबर आजम पहली बार टीम के खिलाफ वनडे में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। एशिया कप में होने वाले मुकाबले को लेकर प्लेयर्स के बीच भी जंग होती हुई दिखाई दे सकती है। इसी वजह से फैंस इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

जहां भारत एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप 2023 में नेपाल के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं। पाकिस्तान पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर चुका है। दूसरी ओर टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

भारत ने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। पाकिस्तान ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।