IND Vs SL : जल्द होगा श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार या केएल राहुल, किसको मिलेगी टीम की कमान?
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का पहला दौरा श्रीलंका (IND Vs SL) के साथ है। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए आज भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो सकता है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया।
ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि टीम की कमान किसको मिलेगी? पहले इसमें सबसे ऊपर हार्दिक पांड्या का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब टीम की कप्तानी के लिए सर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी सूर्यकुमार को कप्तानी सौपने पर विचार किया जा रहा हैं।
श्रीलंका दौरे में किसे मिलेगी टीम की कमान (IND Vs SL)
बता दे कि 27 जुलाई से सात अगस्त तक भारत श्रीलंका का दौरा करेगी। जिसमें तीन टी20, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में इन दोनों ही फार्मेट के लिए चयनकर्ता अलग-अलग कप्तान बनाने की सोच रहे है। बता दें कि टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने ये पहले ही बता दिया था कि वो अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान चुनेंगे।
वनडे की बात करें तो हार्दिक ने अपने पर्सनल कारणों की वजह से BCCI से आराम मांगा है। साथ ही चोट के चलते टी20 में भी वो कुछ मैचों का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में सेलेक्टर्स बतौर कप्तान सूर्यकुमार को देखना चाहते है।
टी20 में सूर्यकुमार को मिल सकती है टीम की कमान
बता दें कि सूर्यकुमार यादव एक विस्फोटक बल्लेबाज है। उन्हें अगले टी20 विश्व कप में कमान सौपने की भी बात चल रही है। बता दें कि उप कप्तान हार्दिन पंड्या सभी की स्वाभाविक पसंद है। लेकिन चोट के चलते वो कई मैचों में बाहर बैठते दिखाई दे सकते है। ऐसे में चयनकर्ता की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव बन गए है। हालांकि कप्तानी किसको मिलती है ये तो भारतीय टीम की घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा।
IND Vs SL संभावित T20 टीम (India Squad for Sri Lanka)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, अवेश खान, हर्षित राणा।
IND Vs SL संभावित ODI टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आवेश खान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें