IND vs SA Playing-11: भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति, जानिए संभावित प्लेइंग 11

ख़बर शेयर करें

IND vs SA Playing-11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला टी 20 जहां बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Ad
Ad

तो वहीं दूसरा टी20 में भारतीय टीम को पांच विकृत से हराना पड़ा था। जिसके चलते सीरीज में साउथ अफ्रका ने 1-0 की बढ़त बना ली। ऐसे में अगर सीरीज 1-1 से टाई करनी है तो भारतीय टीम को आज का ये मुकाबला जीतना होगा।

ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पिछले टी20 मुकाबले में बिना खता खले ही पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में आज के इस मुकाबले में दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों से कप्तान को उम्मीद होगी की वो अच्छी शुरुआत देंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ बीमार चल रहे है। अगर वो स्वस्थ होंगे तो आज का मुकाबला खेल सकते है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जितेश की जगह टीम में जगह मिल सकती है। साथ ही रवि बिश्नोई को कुलदीप की जगह और श्रेयस अय्यर को तिलक की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

तीन मुख्य तेज गेंदबाज नहीं होंगे टीम का हिस्सा
तीसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तीन मुख्य तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन आज का ये मुकाबला नहीं खेलेंगे। जहां यानसेन और कोएट्जी टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं तो वहीं लुंगी एनगिडी चोटिल है।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Team India: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।

South Africa: एडेन मार्कम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, लिजाड विलियम्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन/नंद्रे बर्गर।