IND vs BAN Playing 11: टीम में शामिल होंगे अश्विन या खेलेंगे शार्दुल? जानिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

ख़बर शेयर करें


IND vs BAN Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का 17 वां मैच और भारतीय टीम का चौथा मुकाबला आज बांग्लादेश के साथ है। टीम इंडिया ने अब तक तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की है। ऐसे में आज का ये मुकाबला भी टीम जीतना चाहेगी।

Ad
Ad

तो वहीं बांग्लादेश की बात करें तो टीम अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उन्होंने पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा कर पहली जीत दर्ज की थी। बाकी दो मैचों में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में टीम आज के इस मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर उलटफेर करने की कोशिश करेगी।

बांग्लादश के खिलाफ बेकार है टीम का रिकॉर्ड
बांग्लादश के खिलाफ भारतीय टीम का कुछ वर्षों का रिकॉर्ड देखे तो वो काफी बेकार रहा है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से दोनों ही टीम ने कुल चार वनडे मुकाबले खेले है।

जिसमें से तीन मुकाबले बांग्लादेश ने जीते है। तो वहीं एक मुकाबला भारत के नाम रहा है। हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में भारत केवल बांग्लादेश से ही मुकाबला हारी थी। ऐसे में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करना होगा

एशिया कप में भी बांग्लादेश से ही हारी है टीम इंडिया
बता दें की एशिया कप में टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में थी। जब बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया का मैच हुआ तो वो पहले ही फाइनल में अपनी जगह पकी कर चुकी थी। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान ने कुछ एहम प्लेयर्स को आराम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आराम दे दिया था। जिसका नतीजा हुआ की भारत को हार झेलनी पड़ी। ऐसे में आज के इस मुकाबले में भारत को बृहतर प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाजों के लिए मददगार पुणे की पिच
आज का ये मुकाबला पुणे में होने जा रहा है। पुणे की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में आज भी ये पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। हालांकि इस पिच का इस टूर्नामेंट में पहली बार इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही मौसम ठंडा होने की संभावना है।

अश्विन नहीं होंगे टीम का हिस्सा!
पुणे स्टेडियम में छोटी बाउंड्री होने की वजह से टीम में एक और स्पिनर के शामिल होने की संभावना नहीं लग रही है। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम मैदान में उतरेगी उस टीम में चेंज होने की संभावना थोड़ी काम है। तो वहीं बांग्लादेश के कप्तान शायद आज का मुकाबला न खेले। तो वहीं बांग्लादेश के तंजिद हसन खराब फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में उनकी जगह हसन मिराज टीम का हिस्सा बन सकते है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह।

Bangladesh: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तंजीद तमीम, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर),नजमुल हसन शान्तो, तौहिद हृदॉय, तस्किन अहमद, महमुदुल्लाह, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।