#incrochment -प्रशासन का अतिक्रमण पर दौड़ाया पीला पंजा, लालडॉठ रोड़ का है मामला
Haldwani skt.com
एक बार प्रशासन ने अतिक्रमण पर अपनी नज़रें तिरछी करते हुए लाल दंत जमवा दूंगा मोटर मार्ग पर संतोषी माता मंदिर के सामने अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कर दिया नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंची उन्होंने कोर्ट का आदेश दिखाने के बाद मकान की दीवारें गिरनी शुरू कर दी बताया जाता है कि यह मकान नजूल पर बना हुआ है तथा इसका कोर्ट में बाद चल रहा था जिसमें अदालत द्वारा आदेश किए जाने के बाद प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया
प्रशासन ने लालडाँठ दमुवांढुंगा बायपास रोड पर अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी लगाकर उसे ध्वस्त कर दिया है।
संतोषी माता मन्दिर के सामने, लालञ्चात-दमुवाङ्गा बाईपास रोड हल्द्वानी, जिला नैनीताल।
आपके द्वारा लालडाँठ दमुवाढूंगा बाईपास रोड पर संतोषी माता मन्दिर के सामने दो दुकानों सहित एक भवन निर्मित कर सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण वहाँ पर रोड संकरी हो गई अक्सर जाम लगता रहता है। उपरोक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु मा० अवर न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज (जू०जि०) हल्द्वानी, जिला नैनीताल द्वारा मूल वाद सं0 31-2011 रविन्द्र कुमार बनाम् सरकार उत्तराखण्ड व एक अन्य में पारित निर्णय व डिक्री दिनांकित 18.12.2017
रविन्द्र कुमार पुत्र श्री भीमसेन बनाम () सरकार उत्तराखण्ड द्वारा कलैक्टर (i) अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लो०नि०वि० हल्द्वानी बाद में उक्त निर्णय को पुष्ट किया गया है। अतः जनहित एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत आपसे अपेक्षा की जाती है कि उक्त अतिक्रमण को दिनांक 26.10.2023 तक हटा लें अन्यथा दिनांक 27 10:2023 अपरान्ह 01:00 बजे उक्त अतिक्रमण नगर निगम द्वारा बलपूर्वक हटा दिया जायेगा। ध्वस्तिकरण में होने वाले व्यय की वसूली आपसे की जायेगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें