#atiaq asraf की हत्या में शामिल लवलेश तिवारी गुस्सैल मिजाज का था लड़की के चक्कर और उसे थप्पड़ मारने के आरोप जेल भी जा चुका है

ख़बर शेयर करें

बांदा, पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने में शामिल लवलेश तिवारी बांदा शहर के क्योंटरा मोहल्ले का रहने वाला है। जो जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल का पदाधिकारी है। परिजनों के मुताबिक वह 1 हफ्ते पहले यहां से चला गया था।

Ad
Ad


प्रयागराज में माफिया सरगना अतीक और भाई अशरफ की हत्या के बाद पकड़े गए हत्यारों में बांदा का लवलेश तिवारी भी शामिल पाया गया। यह शहर कोतवाली के क्योंटरा मोहल्ले में का रहने वाला है। लवलेश तिवारी बजरंग दल का पदाधिकारी है और जेएनपीजी कॉलेज लखनऊ में बीए कर रहा था। फेल हो जाने के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी।

छोटे भाई के मुताबिक घर के लोग उस से मतलब नहीं रखते थे। घर आता था खाना खाकर इधर-उधर घूमता रहता था। एक हफ्ते पहले ही वह बांदा से गया था। उसने हत्या की घटना को क्यों अंजाम दिया इस बारे में हमें कुछ पता नहीं है।
भाई ने यह भी बताया कि 3 साल पहले एक लड़की के चक्कर में पड़ गया था। उसे एक थप्पड़ भी मार दिया था। इस मामले में उसको जेल भी जाना पड़ा। जेल से छूटने के बाद उसका पढ़ाई में मन नहीं लगा।