उत्तराखंड के यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत, बाइक राइडिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
गत दिवस सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के दौरान अनियंत्रित होने से देहरादून के एक यूट्यूबर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौट रहा था।
देहरादून के रहने वाले अगस्त्य चौहान (22) कनॉट प्लेस देहरादून बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग कर रहे थे। इस दौरान अगस्त्य की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद यूट्यूबर की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि कुछ दिन पहले देहरादून में स्टंट करने पर यातायात पुलिस ने अगस्त्य के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसके बाद माफी मांगने पर अगस्त्य को छोड़ा गया था।
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
अगस्त्य चौहान का यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल था। जिसमें अगस्त्य के लाखों सब्सक्राइबर थे। बुधवार को अगस्त्य चौहान अपने साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान अगस्त्य चौहान की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकरा गई और मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना होने से पहले अगस्त्य चौहान की बाइक की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी सूचना
घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के नंबर के जरिए पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। एसपी ट्रैफि सरिता डोभाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के आधार पर जानकारी मिली की मृतक यूट्यूबरो के साथ दिल्ली में एक मीटिंग थी और दिल्ली में बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडरस साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे।
बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली से लौटते समय बुधवार को टप्पल सीमा में पॉइंट 46 पर अचानक अगस्त्य चौहान की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें अगस्त्य चौहान की मौके पर मौत हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें