लक्ष इंटरनेशनल स्कूल मे आज समर कैंप का उद्घाटन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लक्ष इंटरनेशनल स्कूल मे आज समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक मोहितशर्मा जी और प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने कहां की छुट्टी के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ अलग हुनर सीख सकें।जिसमें बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखे गए हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, योग प्रशिक्षण, पेंटिंग, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस आदि हैं।समर कैंप में बच्चों को खेल खेल में संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण और अंग्रेजी के शब्दों से वाक्य बनाना, भाग देना जैसे परम्परागत शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। क्लास 1,2,3 के बच्चों को कागज की नाव बनाना गीता मैम ,अलका मैम ने खेल खेल में इंग्लिश के सेंटेंस बनाने सिखाएं । बच्चों ने काफी मजे किए और गेम्स भी खेलें। क्लास 3से 8 तक के बच्चों को खेल खेल में जीके के क्वेश्चन आंसर सीमा मैम ने बताएं । नीलम मैम और दीक्षा मैम ने बच्चों को क्राफ्टिंग सिखाई। मंजू भाकुनी जी, डॉ रश्मि गोयल, इंदु जी, पूजा जी, भूमिका जी, शोभा जी, प्रसन्ना जी, निकिता जी, पूनम जी, प्रभा जी, ज्योति जी , मंजुला जी आदि अध्यापिकाएं मौजूद थी।