हल्द्वानी के इस इलाके में दो सगे भाइयों की मौत,छोटे भाई ने लगाई फांसी बड़े को आया हार्टअटैक

ख़बर शेयर करें

होली में जहां चारों तरफ खुशियां पहले हुई थी वही होली के त्यौहार के बीच में ही मातम की खबरें सामने आनी शुरू हो गए एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के राजपुरा का सामने आ रहा है।जानकारी के अनुसार राजपुरा के राजेंद्र नगर में रहने वाला अनिल सक्सेना रिक्शा चालक था। बताया जाता है कि घरेलू कलह के चलते वह होली के दिन फांसी के फंदे में झूल गया। जब परिवारजनों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के दौरान अनिल का बड़ा भाई अनूप उत्तर प्रदेश में था। भाई की मौत की खबर सुनकर वह हतप्रभ रह गया। इस बीच उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी लौटते समय उसे भी दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। होली पर्व पर एक साथ दो भाईयों की मौत से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। इससे होली की खु‌शियां मातम में बदल गई।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.