अगले चुनावों को लेकर बंशीधर भगत का बड़ा बयान, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका बयान के सामने आने के बाद राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है। हर तरफ उनके बयान को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इस बयान के बाद कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
चुनावों को लेकर बंशीधर भगत का बड़ा बयान
भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने आने वाले चुनावों के लिए बड़ा बयान दे दिया है। जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। बंशीधर भगत सात बार के विधायक और यूपी और उत्तराखंड में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कोई भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। लेकिन जीवन की अंतिम सांस तक वह भाजपा के लिए कार्य करते रहेंगे।
बंशीधर भगत के बयान के बाद गर्म हुए चर्चाओं के बाजार
चुनाव ना लड़ने की इच्छा वाले बयान को लेकर अब चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भगत चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। जबकि ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भगत अपने बेटे के लिए अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भाजपा में नहीं है परिवाद
बृहस्पतिवार को बंशीधर भगत ने नैनीताल में चुनाव ना लड़ने को लेकर बात की। जब उनसे बेटे विकास भगत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं है। मेरा बेटा विकास कार्यकर्ता है और प्रदेश प्रवक्ता भी है। उसकी भी विधायी क्षेत्र में जाने की इच्छा है। हमारी कोशिश भी होगी और उसके लिए बात रखी जाए।
पार्टी का फैसला है सर्वोपरि
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सर्वोपरि होगा। जो हाईकमान तय करेगा उसे कबूल करना होगा। भगत ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी वो ही चुनाव लड़ेगा। जब उनसे कैबिनेट में मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ये तो शीर्ष नेतृत्व का कार्य है कि वह किसको जिम्मेदारी देगा।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहा ऐतिहासिक विकास
बंशीधर ने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास हो रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में सीएम पुष्कर धामी ने भी जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास को गति दी है।
पहाड़ों में कर्णप्रयाग तक रेल, बागेश्वर में रेल के लिए सर्वे समेत जमरानी बांध निर्माण को हरी झंडी बड़ी सौगातें हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सड़क, रेल, एम्स, समेत मंदिरों के सौंदर्यीकरण, रोपवे आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें