नए साल में मंडी के सूदखोर की धमकी की भेट चढ़ा युवक, भाई की चेतावनी इंसाफ नही मिलेगा तो..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

मंडी में अदरक और मिर्च का कारोबार करने वाले युवक को यही के ही एक सूट खोलना अपने जाल में फंसा दिया जिसकी धमकी और ताने से परेशान 19 साल के रिंकू ने साल जाते-जाते तथा नए साल की पूर्व संध्या पर फांसी पर लटक कर जान दे दी जिससे घर में कोहराम मच गया

वही अपने भाई की मौत से आक्रोशित उसके भाई रोहित ने कहा कि अंतिम क्रिया के बाद वह पुलिस को सूटकेस के खिलाफ तारिक देगा अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने हाथों से इंसाफ लगा चाहे इसके लिए उसे जेल ही क्यों नहीं जाना पड़े

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के पास रहने वाले रोहित गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष पॉलिथीन सप्लाई का काम करता था वह अपने पिता माता बड़े भाई के साथ रहता था बताया जाता है कि 21 दिसंबर की दोपहर को मां के द्वारा खाना खाने के लिए बुलाए जाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया दोबारा खाने के लिए पूछने पर जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसके भाई ने दरवाजा तोड़ दिया तो सामने रोहित की लाश को देखकर उनके होश भागते उड़ गए परिजनों उसे मंडी चौकी के पास ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसके बाद उसे वह सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जांच की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मृतक रिंकू के भाई रोहित ने बताया कि वह मंडी में मिर्च और चाय बेचने का काम करता था प्रतिदिन करीब वह है ₹1500 कमा लेता था सूट कोड ने उसकी कमाई देखते हुए उसे ₹70000 कब कर्ज ब्याज पर दे दिया वह हर 15 दिन में ₹7000 ब्याज भर रहा था लेकिन इधर ना तो ब्याज काम हो रहा था नहीं मूलधन काम हो रहा था आए दिन सूट को उसे बेइज्जत करता था तथा पैसों के लिए जलील करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देता था इसी परेशानी से आकर उसने अपनी जान दे दी पुलिस के सूत्रों के अनुसार रिंकू ने बताया कि रोहित का भी परेशानी में था वह घर में सबका प्यारा था वह अपनी परेशानी किसी को नहीं बताना चाहता था इसीलिए उसने अपनी जान दे दी वहीं जवान बेटे की मौत की बात घर में कोहराम बचा हुआ है परिवार में गम का माहौल है वही उसके भाई ने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद वह पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर देगा अगर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे इंसाफ नहीं दिया तो वह अपने हाथों से हिसाब करेगा चाहे इसके लिए उसे अपना जीवन ही क्यों ना बर्बाद करना पड़े

इधर थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी