लोकसभा चुनाव में दावेदारी को लेकर कांग्रेस में होड़, सीट के लिए एक अनार सौ बीमार

ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से नियुक्त की गई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के समक्ष कुछ पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात करके दिल्ली वापस लौटी कुमारी शैलजा अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौपेंगी।

Ad
Ad


लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में एक अनार सौ बिमार
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक किसी एक लोकसभा सीट पर करीब 12 नेताओं ने चुनाव लड़ने की दावेदारी की है। जबकि एक लोकसभा सीट पर सात और एक और लोकसभा सीट पर छह लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने बताया कि पीसीसी के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है।

लेकिन पार्टी अपने स्तर से उन नेताओं का फीडबैक भी ले रही है और उन नेताओं का सर्वे भी कर रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के लोगों से वन टू वन मिलने का मतलब यही है कि पार्टी रायशुमारी कर लें उसके बाद रायशुमारी को हाई कमान तक पहुंचाया जाए। ताकि पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सही उम्मीदवार का चयन कर सके।

आला कमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी कुमारी शैलजा
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बारी-बारी से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों, लोकसभा क्षेत्र के कोऑर्डिनेटरों, अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों से मुलाकात की और फीडबैक लिया। सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद कुमारी शैलजा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा संपन्न हुआ। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी आला कमान को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है।

टिकट मांगने का अधिकार पार्टी के हर कार्यकर्ता को
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है की टिकट मांगने का अधिकार पार्टी के हर कार्यकर्ता को है। वहीं निर्णय लेने का अधिकार केंद्रीय और प्रांतिय समिति को हैं। उन्होंने बताया 16 तारीख को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत पार्टी के तमाम नेतागण मौजूद रहेंगे। इस स्क्रीनिंग के बाद लोकसभा के लिए तीन-तीन नाम केंद्रीय समिति को भेजे जाएंगे और इस महीने के अंत तक केंद्रीय चुनाव समिति उसमे अपनी मुहर लगा देगी। जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा होना तय है।

कांग्रेस की नीति, नियत व नेतृत्व पर लोगों को नहीं विश्वास – BJP
एक तरफ जहां कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को चिन्हित कर रही है तो वहीं भाजपा विपक्ष पर तंज कसती नजर आ रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है की ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। कांग्रेस में चाहे 11 लोग लड़े या 240 लोग ये उनका विषय है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी 60% से भी ऊपर मत मिलेगा क्योंकी 50 से 52 प्रतिशत हम पहले ही ले चुके हैं।

उन्होंने कहा की इस बार बीजेपी की रणनीति है की प्रदेश में जो 12000 पोलिंग बूथ हैं उसमें 50 प्रतिशत से ऊपर भाजपा जीते। उन्होंने कहा की कांग्रेस की नीति, नियत और नेतृत्व पर लोगों को कतई विश्वास नहीं है। इसीलिए चुनाव के लिए कितने भी लोग दावेदारी करें कांग्रेस का भविष्य दूर-दूर तक दिखता नहीं है।