कनिष्ठ सहायक परीक्षा में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष ने लगाया आयोग पर बड़ा आरोप, इस परीक्षा में नकल को सीधे किया गया है आमंत्रित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में गड़बड़झाले का बड़ा आरोप लगा दिया है। सिटी क्लब में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कापड़ी ने पेपर के 4 सीट भी दिखाए और कहा कि इसमें गड़बड़झाले का बड़ा खेल आयोग ने खेला है। उन्होंने कहा कि पेपर के 4 सीटों में उत्तर का सीरियल नंबर एक जैसा है। जबकि इसे अलग अलग होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अगर प्रश्न संख्या 1 का उत्तर ए है तो अलग-अलग प्रश्नों का उत्तर भी ए है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने नकल माफिया को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से गड़बड़ झाले का यह नया तरीका इजाद किया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांग थी कि परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाए, इससे गड़बड़झाला करने वाले दोनों आयोग लपेटे में आते लेकिन सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती।

उन्होंने कहा कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में नकल को सीधे-सीधे आमंत्रित किया गया है। इस परीक्षा में कई केंद्रों से शिकायत भी मिली कि पेपरों की सील टूटी हुई है या फिर उन्हें ऊपर से चिपकाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार घमंड में इस कदर चूर है कि युवाओं के भविष्य का उसे कोई ख्याल नहीं है। सरकार पूरी तरह से नकल माफियाओं से मिली हुई है। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में पेपर कराने और सीबीआई जांच न कराने की जिद सरकार ने पकड़ रखी है। उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी हो रही है, उन प्रदेशों की सरकारें सीबीआई जांच कराने को तैयार हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार ने हठधर्मिता पकड़ रखी है।

यह भी सवाल किया कि आखिर सरकार किसे बचाना चाहती है ?उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आवाम, युवा और विपक्षी दल यह चाहते हैं कि युवाओं के हितों को सुरक्षित रखा जाए और सीबीआई जांच हो लेकिन सरकार मनमानी पर उतारू है। उनके साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर भी थे।