भारत ने Asia Cup 2023 के फाइनल में मारी एंट्री, एक बार फिर गेंद से कुलदीप ने चलाया जादू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Asia Cup 2023 India into Finals: पाकिस्तान से सोमवार को मुकाबले के बाद टीम इंडिया का सामना सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका से हुआ। मंगलवार को एशिया कप 2023 में श्रीलंका और भारत में भिड़ंत थी। मैच में श्रीलंका को भारत ने 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया शुक्रवार को सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगी।

बांग्लादेश से अंतिम मैच
एशिया कप 2023 की फाइनल की रेस से बांग्लादेश पहले ही बाहर हो चुका है। जहां टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।

दूसरे फाइनलिस्ट की दौड़ में पाकिस्तान और श्रीलंका अभी भी बने हुए है। गुरूवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। सुपर-4 का अपना अंतिम मैच टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ खेलेगी।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल-
पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान में भारतीय टीम ने दो विकेट गवाकर 356 रन बनाए। तो वहीं इसी मैदान पर श्रीलनका के गेंदबाजों के विरुद्ध तीन इंडिया 213 रन पर ही आल आउट हो गई।

लो स्कोर होने के बावजूद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने एक समय पर छह विकेट खोकर 37.2 ओवर में 162 रन बना लिए थे। धनंजय डिसिल्वा के कैच आउट होनर के बाद गेम एक तरफ़ा हो गया।

कुलदीप के नाम सबसे ज्यादा विकेट
धनंजय का विकेट गिरने के बाद मैच एक तरफा हो गया। 41.3 ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज 172 रन बनाकर आल आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी अपना जादू दिखाया। कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चार विकेट अपने नाम किए। तो वहीं बुमराह और जडेजा को दो दो सफलताएं मिली ।

रोहित का 51वां अर्धशतक
जहां पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों ने रनों की बौछार कर दी थी। तो वहीं श्रीलंका के विरुद्ध बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए। जिसंविन रोहित के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी पूरे नहीं कर पाया। रोहित ने कल के मुकाबले में 51वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 53 रनों की शानदार पारी खेली।