संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर लोहे के पाइप से लटका मिला शव, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून के आर्यनगर में एक व्यक्ति का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है। हालांकि कमरे से पुलिस ने कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर डालनवाला नन्द किशोर भट्ट ने बताया कि सुमित निवासी आर्यनगर ने चौकी में आकर सूचना दी थी। सुमित द्वारा बताया गया था कि उसके मकान में किराये पर रहने वाले कोमल निवासी पूरनपुर नरोत्तम थाना नजीबाबाद बिजनौर ने कमरे में फांसी लगा ली है।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे की खिड़की से देखा तो व्यक्ति टिन सेट की छत पर लगे लोहे के पाइप से चुनरी के सहारे लटका मिला। पुलिस ने दरवाजे को काटकर कमरे की कुंडी खोली और शव को नीचे उतारा। घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।

मामले की जांच जारी
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि कोमल अविवाहित था और देहरादून में पिछले कुछ सालों से पेंटर का काम कर रहा था। इंस्पेक्टर डालनवाला नन्द किशोर भट्ट ने बताया किकमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.