डीएम के निर्देश पर रकसिया तथा कलसिया नालो को सही दिशा में मोड़ने के लिए प्रशासन ने झोंके संसाधन(देखें वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में 300mm से अधिक वर्षा होने के कारण शहर के सभी नाले यथा. कलशिया,रकशिया देव खड़ी , बैडआम नाला, आदि सहित सभी नालियां, नाले, नहरें उफान पर रही. जिस उक्त नालों के किनारे के क्षेत्रों के नालियों, नालों, नहरों, गलियों, रास्तों और लोगों के घरों में पानी और सिल्ट भर गया. ।

नालों के किनारे कई वर्षों से बसे

हुए लोगों को आज इंद्रदेव के क्रोध का सामना करना पड़ा जब भजनी गांव के ऊपर एक साथ भारी मात्रा में बारिश हुई जो कि रिकॉर्ड में 300 मिलीमीटर के बराबर आंकी गई इतनी अधिक बारिश कई वर्षों से इस क्षेत्र में नहीं हुई है पुराने लोगों का कहना है की बारिश का इतना बड़ा तांडव और इतनी तेजी से पानी का घरों की बुनियादों तक पहुंचना बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।

मुख्यमंत्री के सभी जिला अधिकारियों को आपदा के क्षेत्रों में नजर रखने और प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि देने के निर्देश के बाद आज जिलाधिकारी नैनीताल बंदना के निर्देश के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीमें अतिरिक्त संसाधनों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई जहां उन्होंने नानू को सही दिशा में मोड़ने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीन का प्रयोग किया

आज पूरे दिन निगम के माननीय महापौर, नगर आयुक्त, SNA, AE, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक आदि द्वारा निरीक्षण करने और मलवा /सिल्ट/कूड़ा निस्तारण कराने की कार्रवाई की गई. इस कार्य में निगम के 1000 पर्यावरण मित्र, 60 अतिरिक्त मजदूर, 3 अतिरिक्त jcb, 2 अतिरिक्त डंपर सहित निगम के सभी लगभग 90 वाहनों का उपयोग किया गया.

उक्त सभी संसाधनों के साथ साथ 100 अतिरिक्त मजदूर और आवश्यकता अनुसार jcb/डंपर का उपयोग अधिक प्रभावित क्षेत्रों में किया जाएगा. सभी अधिक प्रभावित क्षेत्रों में निगम का एक अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप मे तैनात रहेगा.सभी माननीय पार्षद उक्त कार्य में सहयोग और निगरानी कर रहे है.

नगर निगम हल्द्वानी स्वयं के संसाधनों एवं जिला प्रशासन Nainital द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सहयोग से प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र और परिवार की मदद करने काम कर रहा है. सफाई के साथ साथ कीट नाशक/ब्लीचिंग/मैला थियान का छिड़काव भी कराया जाएगा.उक्त कार्य माननीय पार्षद गणों के साथ समन्वय करते हुए संपन्न कराया जाएगा.

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट के नेतृत्व में टीम लगातार समीक्षा कर नालों को सही दिशा की ओर मोड़ने के लिए लगातार कार्य करते हुए देखेंगे

Damuadhunga में रकशिया नाले के ऊपरी ओर एक व्यक्ति द्वारा निजी jcb से रकशिया नाले की दिशा आबादी की ओर मोड़ने का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था और पूर्व में नाले के अंदर एक दीवार बनाई गई थी जिसके कारण आबादी क्षेत्र के तीन भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये थे. उक्त के दृष्टिगत jcb को तत्काल कब्जे पुलिस करते हुए नगर निगम हल्द्वानी की jcb से दीवार को तोड़ने और नाले की दिशा सही करने का कार्य किया गया. जिलाधिकारी महोदया Nainital के निर्देश पर दिनांक 10.08.2023 से सिंचाई विभाग द्वारा रकशिया नाले और कलशिया नाले में पोकलैंड के माध्यम से दोनों नालों को सही दिशा में मोड़ने की कार्रवाई की जाएगी