नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में टेढ़ी पुलिया के पास नाला हुआ ओवरफ्लो कई वाहन बहने की स्थिति में,कई फंसे दीपक बलूटिया अपने ट्रैक्टर के साथ उतरे लोगों की मदद को
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
मौसम के भारी अलर्ट के बीच आज सभी जगह हुई बारिश के बीच हल्द्वानी के मुख्य नैनीताल मार्ग पर टेढ़ी पुलिया पर नाले का प्रशासन कई वर्षों से कोई हल नहीं निकाल पाया है कई रसूखदार व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खड़ा कर नाले का निकास बंद कर दिया है जिसके बाद नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है जिसकी वजह से कई बार यह नाला खतरनाक रूप ले लेता है आज सुबह हुई तड़के बारिश से यह नाला फिर एक बार ओवरफ्लो हो गया जिसकी वजह से सड़क में चल रही कई कारें बहने लगी तथा कई कारें बोनट के ऊपर से पानी गुजरने के कारण बंद हो गई.
नाले के सही उपचार किताब को देखते हुए कई बार स्थानीय लोगों ने लाली के निकास को खोलने की मांग की लेकिन प्रशासन और सिंचाई विभाग कई बार जद्दोजहद करने के बाद भी इस नाले का निकास नहीं खुलवा पाए
आज हुई भारी बारिश के बीच जब स्कूल बंद करने की जिलाधिकारी के माध्यम से घोषणा की गई तो छोटे बच्चों को इससे काफी राहत मिली अगर स्कूल बंद नहीं होते तो स्कूली बसें कई जगह फंसी रहती .
नैनीताल रोड के पास टेढ़ी पुलिया से पानी के ओवरफ्लो होने के बाद वहां जाम लग गया कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने मौके की स्थिति पर जाकर सड़क पर फंसे लोगों को आगाह किया कि वह सावधानी से अपनी गाड़ी चलाएं सावधानी बरतनी से गाड़ी पलट भी सकती है बलुटिया ने अपने छोटे ट्रैक्टर के माध्यम से सड़क का मुआयना किया तथा वहीं पर से लाइव विडिओ भी किया था कि अधिकारियों के कानो में कुछ बात जा सके. उन्होंने अपने छोटे ट्रैक्टर के माध्यम से इस सड़क का मुआयना किया के जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने भारी बारिश के बीच लोगों को नाले के बहाव के बीच जाने से रोका. इस बीच लाइव के बीच सैकड़ों लोगों ने बलुटिया के इस प्रकार के जनहित के कार्य की काफी सराहना की सैकड़ों लोगों ने अन्य नेताओं से भी इस तरह के कार्यों से सीख लेने को कहा .
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें