मेरे ही घर में मेरा रेप कर दिया-‘संस्कारी बाबूजी’ की करतूत का जब फिल्ममेकर ने किया खुलासा, मचा बवाल

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

फिल्मों में संस्कारी बाबूजी की भूमिका निभाने वाले आलोकनाथ पर एक फिल्ममेकर ने रेप के आरोप लगाए थे जिससे बॉलीवुड में सनसनी मच गई थी.

मेरे ही घर में मेरा रेप कर दिया-‘संस्कारी बाबूजी’ की करतूत का जब फिल्ममेकर ने किया खुलासा, मचा बवाल

Aloknath controversy: 2018 में बॉलीवुड में मीटू कैम्पेन (Metoo) की आंधी आई और कई मेल डायरेक्टर्स, मेल स्टार्स और मेल वर्कर्स पर फीमेल स्टार्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए. इन आरोपों की वजह से कई मेल एक्टर्स की जमकर किरकिरी हुई जिनमें एक नाम आलोकनाथ का भी है. जी हां, फिल्मों में संस्कारी बापूजी का रोल निभाने वाले आलोकनाथ भी मीटू कैम्पेन की चपेट में आए और उनकी छवि धूमिल हुई. आलोकनाथ (Aloknath) पर कई एक्ट्रेसेस और उनके साथ काम करने वाली महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए. इनमें से फिल्ममेकर और राइटर विनता नंदा (Vinta Nanda) भी थीं.

फेसबुक पोस्ट में बताई आलोकनाथ की करतूत

विनता ने फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट के जरिए आलोकनाथ के बारे में खुलासा किया था कि वह उनका रेप तक कर चुके हैं. विनता के इन आरोपों से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था. आइए आपको बताते हैं कि विनता ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोकनाथ पर क्या आरोप लगाए थे.

विनता ने लिखा था, ये उस वक्त की घटना है जब आलोकनाथ मेरे सीरियल तारा में काम कर रहे थे. एक बार उन्होंने मुझे अपने घर पार्टी पर बुलाया. मैं वहां पहुंची तो आलोक की पत्नी तो नहीं मिलीं क्योंकि वो शहर से बाहर गई थीं लेकिन और भी कई दोस्त वहां मौजूद थे तो मुझे कुछ भी अटपटा सा नहीं लगा. लेकिन जब मैंने पार्टी में ड्रिंक्स लिए तो मुझे कुछ गड़बड़ी लगी, आखिरकार मैंने रात 2 बजे वो पार्टी छोड़ी क्योंकि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था.

मेरे साथ रेप हुआ: विनता

विनता ने आगे कहा, किसी ने मुझे ड्रॉप करने की बात नहीं की और मैं पैदल ही जाने लगी कि आगे से कोई ऑटो या टैक्सी मिल जाएगी क्योंकि मेरा घर काफी दूर था. तभी आलोकनाथ अपनी कार से आए और मुझे कहा कि वो मुझे घर तक छोड़ देंगे. मैं उनपर भरोसा करके कार में बैठ गई क्योंकि मैं उन्हें जानती थी. बाद में शराब के नशे के कारण मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं रहा लेकिन मुझे इतना याद था कि किसी ने रात को मेरे मुंह में जबरदस्ती शराब डाली थी. अगले दिन जब मैं दोपहर को उठी तो मेरा पूरा शरीर दुःख रहा था. मैं समझ गई कि मेरे साथ मेरे ही घर में रेप और जबरदस्ती की गई थी. मेरे लिए बिस्तर से उठना मुश्किल हो गया था क्योंकि पूरे शरीर में दर्द हो रहा था. विनता के मुताबिक इसके बाद भी आलोकनाथ ने कई बार उन्हें घर बुलाकर उनके साथ रेप किया. वो चुप रहीं क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी. उनके कुछ शोज से उनकी छुट्टी इसलिए कर दी गई क्योंकि वो आलोकनाथ का विरोध कर रही थीं