हल्द्वानी कोतवाली में पवन कन्याल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया घेराव, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

ख़बर शेयर करें

गत माह पूर्व हल्द्वानी के व्यवसाई पवन कल्याण की रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने और उनकी मृत्यु हो जाने के बाद जंगल में बुरी हालत में उनकी लाश मिली पर हल्द्वानी के व्यवसायी की लाश मिलने के साथ ही परिवार की उम्मीद भी खत्म हो गई कि उनका परिवार का खोया हुआ सदस्य वापस उनके पास आएगा वही हल्द्वानी कोतवाली में मृतक व्यवसायी पवन कन्याल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उसके परिजन आज स्थानीय लोगों के साथ हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते पवन कन्याल की हत्या हुई है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में जोरदार प्रदर्शन हुआ।

Ad
Ad

परिजनों का आरोप है कि पवन कन्याल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के निशान हैं, जिससे यह साबित होता दिख रहा है कि पवन कन्याल की हत्या हुई है। परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय मांग कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि पवन कन्याल जहां से गायब हुआ था, उसकी लाश एक महीने बाद उससे कुछ दूरी पर ही मिली जबकि पुलिस ने डॉग स्कॉड, एसडीआरएफ सहित कई टीमों से वहां कॉम्बिंग ऑपेरशन चलाया था जिसमे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। आपको बताते चले कि व्यवसाई पवन कन्याल 16 अगस्त 2021 से लापता था जिसका शव 11 दिन पहले 17 सितंबर को भुजिया घाट के पास जंगल से बरामद हुआ था।