हल्दूचौड़ में पंचायत प्रतिनिधियों के संग एएसपी सर्वेश पंवार ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर की गंभीर चर्चा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। हल्दूचौड़ चौकी में रविवार शाम पुलिस प्रशासन द्वारा जनसंवाद गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाया गया। एएसपी सर्वेश पंवार और नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की और सभी का परिचय लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं बताने को कहा।

सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने स्मैक बिक्री, अवैध शराब बिक्री और निरंतर बढ़ रही चोरियों पर एक स्वर से अंकुश लगाए जाने की मांग की।

जनसंवाद गोष्ठी में ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा रुक्मणी नेगी ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और पूर्व में हुई चोरियों का शीघ्र खुलासा करने को कहा तथा बगैर सत्यापन के ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी कर रहे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यापारियों क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही आवाजाही पर अंकुश लगाने की बात कही। ग्राम प्रधान सीमा कीर्ति पाठक, शंकर जोशी, रमेश जोशी, हरेंद्र असगोला, विपिन जोशी, ललित सनवाल, हरीश बिरखानी, मीना भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, रोहित बिष्ट आदि ने अवैध शराब, स्मैक समेत तमाम प्रकार के नशों के निरंतर बढ़ रहे दुष्परिणामों की चर्चा की और ऐसे अड्डों पर अंकुश लगाने और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सदभाव कंपनी की लापरवाही से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की। साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आ रहे फेरीवाले व्यापारियों और मजदूरों के सत्यापन कराए जाने की बात कही।
कुछ प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे अतिक्रमण की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। पंचायत प्रतिनिधियों ने किरायेदारों और विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने की मांग भी की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और अपराध को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, हल्दूचौड़ चौकी में स्टाफ की कमी के कारण क्षेत्रीय जनता को थोड़ी सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है परंतु जब भी दिक्कत हो तुरंत लालकुआं कोतवाली को संपर्क करें एक टीम लालकुआं कोतवाली से आपके क्षेत्र में उसी समय भेज दी जाए।
एएसपी सर्वेश पंवार और नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को उक्त समस्याओं का जल्द ही निवारण का भरोसा दिलाया और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

इस दौरान विपिन जोशी, शंकर जोशी, रमेश जोशी, सीमा कीर्ति पाठक, रुकमणी नेगी, नीमा भास्कर भट्ट,रोहित बिष्ट, हरीश बिरखानी, रिंपी बिष्ट, संजय राणा, रिंकू पाठक, हरेंद्र असगोला, पूरन जोशी, भुवन पंवार समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।